राज्य में बिजली की खपत 5756 मैगावाट पहुंची

पटियाला,  (जसपाल सिंह ढिल्लों) : इस समय पर पंजाब अंदर मौसम ने विशेष करवट ली है, जिस कारण तापमान घटा है। इस घटे तापमान कारण राज्य अंदर बिजली की उपभोगता घटी है। इस समय पर बिजली निगम के आंकड़े बताते हैं कि पंजाब अंदर बिजली की उपभोगता 5756 मेगावाट पर पहुंच गई है। इस समय पर बिजली निगम के आंकड़े बताते हैं कि इस समय पर बिजली निगम निजी ताप बिजली घरों के साथ किये गए समझौतों कारण सरकारी ताप बिजली घरों की जगह बिजली निगम निजी ताप बिजली घरों से बिजली ख़रीद रहा है।  इस समय पर दो ही ताप बिजली घर लहरा मोहब्बत और रोपड़ का सुपर ताप बिजली घर ही चालू हालत में है परन्तु बिजली की घटी हुई मांग कारण सिर्फ़ लहरा मोहब्बत के ताप बिजली घर का सिर्फ़ एक यूनिट ही 228 मेगावाट बिजली पैदा कर रहा है। इस समय पर रणजीत सागर डैम के दो ईकाइयों से 285 मेगावाट, अपरबारी दुआब केनाल प्राजैकट से 42 मेगावाट, मुकेरियां पण बिजली प्राजैकट के एक यूनिट से 212 मेगावाट और हिमाचल प्रदेश स्थित शानन पण बिजली घर से 45 मेगावाट बिजली पैदा हो रही है।