अधूरे फ्लाईओवरों के कारण टोल टैक्स की वसूली गलत : सिंगला

संगरूर, 8 दिसम्बर (सत्यम्) : पंजाब के लोक निर्माण मंत्री विजइयन्द्र सिंगला ने संभू से जालंधर तक बन रही नैशनल हाईवे सड़क के निर्माण में हो रही देरी को देखते आज नैशनल हाईवे के सचिव युद्धवीर मलक से बैठक कर इस काम में तेज़ी लाने के लिए कहा। सिंगला ने बताया कि इस सड़क पर अभी भी 5-6 फलाईओवर अधूरे पड़े हैं इनको जल्द बनाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजों पर वाहनों की लगती लंबी लाईनों कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिंगला ने बैठक में मौजूद चीफ जनरल मैनेजर नैशनल हाईवे विशाल गुप्ता को टोल प्लाजों पर वाहन चालकों को पूरी सुविधाएं मुहैया करने वाले के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जब टोल प्लाजों के ठेकेदार लोगों से टोल टैक्स की पूरी वसूली करते हैं तो लोगों को भी पूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए। सिंगला ने कहा कि जब तक इस सड़क के निर्माण तहत फलाईओवर पूरे नहीं हो जाते तब तक टोल टैक्स की वसूली बंद करवाने के लिए वह केन्द्रीय सड़क यातायात मंत्री  नितिन गड़करी को मिलेंगे। संगरूर की विरासती इमारतों की संभाल संबंधी पूछे जाने पर सिंगला ने कहा कि आज उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लेकर स्थानीय बनासर बाग तथा घंटा घर का दौरा किया है। इन विरासती इमारतों की संभाल संबंधी अधिकारियों को प्राजैक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष परमिन्द्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नगर कौंसिल महेश कुमार मेशी, अनिल कुमार घीचा, नरेश गाबा, बनी सैणी, विपन मलिक प्रोजैक्ट डायरैक्टर नैशनल हाईवे बठिंडा, एस.डी.एम. श्री अविकेश गुप्ता, निजी सचिव संदीप गर्ग आदि भी उपस्थित थे।