सभी जानते हैं हमला किसने किया : रावत

नई दिल्ली, 8 दिसम्बर (इंट) : सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने मुंबई हमले में लश्कर-ए-तैयबा की भूमिका को पाक द्वारा स्वीकारने पर कहा कि हम जानते हैं कि यह किसने किया। मुझे नहीं लगता कि हमें अब किसी बयान की ज़रूरत है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय जानता है कि इसमें कौन शामिल था। स्वीकार करना अच्छा है लेकिन इसके बिना भी हमें यह मालूम है। पीओके में भारतीय सेना की सज़र्िकल स्ट्राइक पर रिटायर्ड लैफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा की टिप्पणी पर रावत ने कहा कि वह हुड्डा के शब्दों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक व्यक्ति की निजी धारणा है। बुलंदशहर हिंसा के आरोपी जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी के बारे उन्होंने कहा कि यदि उसके खिलाफ कोई सबूत है और पुलिस को लगता है कि इस मामले में उसकी भूमिका है तो हम उसे पुलिस को सौंप देंगे।