जीत के साथ जर्मनी क्वार्टरफाइनल में

भुवनेश्वर, 9 दिसम्बर (वार्ता) : क्रिस्टोफर रुर के दो शानदार गोलों की मदद से जर्मनी ने एशियाई खेलों के रजत विजेता मलेशिया की कड़ी चुनौती पर रविवार को 5-3 से काबू पाते हुए पूल डी से विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। दो बार की चैंपियन जर्मनी की पूल डी में यह लगातार तीसरी जीत रही और उसने 9 अंकों के साथ पूल से शीर्ष टीम के रूप में क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया। एशियाई खेलों के रजत विजेता मलेशिया की तीन मैचों में यह दूसरी हार रही और वह एक अंक के साथ पूल में चौथे और अंतिम स्थान पर है। विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान की टीम मलेशिया ने छठी रैंकिंग की जर्मनी को कड़ी टक्कर दी और मैच में तीन गोल दागे। मैच में हालांकि जर्मनी ने तूफानी शुरुआत की और 18 मिनट तक तीन गोल दाग दिए। टिम हर्जब्रक ने दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल कर जर्मनी को आगे कर दिया। क्रिस्टोफर ने 14वें और 18वें मिनट में दो मैदानी गोल कर जर्मनी को 3-0 से आगे कर दिया। मलेशिया ने तीन गोल से पिछड़ने के बावजूद हिम्मत नहीं छोड़ी और तीन मिनट के अंतराल में दो गोल कर आधे समय तक स्कोर 2-3 कर दिया। रेजी रहीम ने 26वें और
नबील नूर ने 28वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल कर मलेशिया को मुकाबले में कायम रखा। मार्को मिलत्काउ में 39वें मिनट में जर्मनी का चौथा गोल किया जबकि रेजी ने 42वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल कर स्कोर 3-4 कर दिया। जर्मनी को इसके बाद अपनी बढ़त बनाये रखने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। हर्जब्रक ने 59वें मिनट में जर्मनी का पांचवां गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की और उसे सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंचा दिया।