किसान व उद्योगपति के मिलकर काम करने से समस्याओं का होगा समाधान : सोनी

अमृतसर, 9 दिसम्बर (गगनदीप शर्मा) : किसान व उद्योगपति यदि आपस में मिलकर काम करें तो बेरोजगारी व कृषि संबंधी समस्याओं का समाधान हो सकता है। वर्तमान हालातों में किसानों के लिए फूड प्रोसैसिंग का क्षेत्र सबसे अहम व सुरक्षित है। यह बात कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने कही। वह आज यहां रंजीत एवेन्यू में चल रहे पाईटैक्स-2018 मेले में स्टाल लगाने वाले विभिन्न देशों के कारोबारियों को सम्मानित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अमृतसर व सीमावर्ती ज़िलों समेत समूचे पंजाब में फूड प्रोसैसिंग की अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किसानों व उद्योगपतियों को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना होगा, जिससे समाज की कई समस्याओं का समाधान होगा। इस दौरान उन्होंने टर्की से यहां पहुंचे टीलो हेडियेलिक को बेस्ट इंटरनैशनल पार्टिस्पेशन का अवार्ड देकर सम्मानित किया। वहीं इस साल का बेस्ट आउटडोर डिस्पले का अवार्ड सोनालीका ट्रैक्टर, बेस्ट इनडोर डिस्पले का अवार्ड कजारिया टाइल्स, आटडोर में सर्वाधिक फुटफाल का अवार्ड मारूति व इनडोर में सर्वाधिक फुटफाल का अवार्ड आईटीसी फ्रोजन फूड्स को दिया गया। इसके अलावा उत्तराखंड हेंडलुम एंड हैंडीक्राफ्ट डिवैल्पमेंट कौंसिल, डायरैक्टोरेट ऑफ  हैंडीक्राफ्टस जम्मू-कश्मीर सरकार, नैशनल स्माल इंडस्ट्री कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएसआईसी) मिनिस्ट्री ऑफ  एमएसएमई नैशनल जूट बोर्ड, आयुष मंत्रालय को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया वहीं पंजाब सरकार के पेडा, पीएसआईईसीए केवीआईसी, मार्कफेड, मिल्कफैड को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए जिला उपायुक्त कमलदीप सिंह संघा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से अमृतसर व पंजाब वासियों को ही नहीं बल्कि यहां विदेशों से आने वाले पर्यटकों को भी लाभ मिलता है। भविष्य में इसका विस्तार होना चाहिए। पीएचडी चैंबर ऑफ  कामर्स एंड इंडस्ट्री के पंजाब चैप्टर के चेयरमैन आर.एस. सचदेवा ने कहा कि पाइटैक्स में भाग लेने वाले कारोबारियों व यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में हर साल वृद्धि हो रही है। इस अवसर पर चैंबर की क्षेत्रीय निदेशक मधु पिल्ले के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।