शिरोमणि कमेटी ने गुनाहगारों को रैड कारपेट बिछाकर मर्यादा की भंग : जाखड़

जालन्धर, 9 दिसम्बर (मेजर सिंह) : पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष तथा लोकसभा सांसद श्री सुनील जाखड़ ने शिरोमणि कमेटी द्वारा गुनाहगार बनकर श्री अकाल तख्त साहिब में भूल बख्शाने के लिए गए अकाली नेताओं के स्वागत के लिए रैड कारपेट बिछाए जाने को सिख मर्यादा तथा श्री हरिमंदिर साहिब की सभी की बराबरी वाली भावना की घोर उल्लंघना करार दिया है तथा जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब को अपील की है कि वह गुनाहगारों को विशेष सुविधा दिए जाने के विरुद्ध कार्रवाई करें ताकि आम सिख संगत के विश्वास को ठेस न पहुंचे। पत्रकारों के साथ बातचीत करते जाखड़ ने दोष लगाया कि वैसे तो पिछले वर्षों दौरान अकाली लीडरशिप ने सिख धार्मिक संस्थाओं का अपने संकुचित राजनीतिक हितों के लिए इतनी बुरी तरह दुरुपयोग किया कि सिखों के गुस्से का शिकार हुई इस लीडरशिप को माफी मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा, परन्तु अकाली लीडरशिप के मुखौटे का पर्दाफाश हो गया तथा उनका माफी मांगने के समय भी न तो सिर झुकाया तथा न कहीं नम्रता दिखाई गई, अपितु पहले जैसे ही हंकारी व्यवहार कायम रखते सिख परम्पराओं का हनन जारी रखा है। उन्होंने कहा कि अकाली लीडरशिप द्वारा स्वयं पेश होकर पाठ करवाने तथा स्वयं ही जोड़े तथा बर्तन साफ करने के प्रपंच में स्वयं ही दूध धोते होने के नए रिवाज कायम किए जा रहे हैं। उन्होंने जत्थेदार को अपील की कि कल कोई व्यभचारी या अन्य मामलों में पंथ में से छेकिया व्यक्ति या कोई अन्य गुनाहगार भी इसी तरह माफी मांगने जब मर्जी पहुंच जाया करेगा तथा क्या इस रिवाज को पक्की मान्यता मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि अकाली दल की टोली ने पिछले 10 वर्षों में किए गुनाह कबूल लिए हैं तथा इन गुनाहों के बदले धार्मिक सजा बारे तो वह कुछ नहीं कहेंगे परन्तु जत्थेदार साहिब को पंजाब की की बर्बादी तथा नशों में मारी नौजवानी के बजर पाप के लिए कम से कम 10 वर्ष के लिए जनतक सरगर्मी से बाहर निकालने का आदेश दिया जाए। एक सवाल के जवाब में श्री जाखड़ ने कहा कि बेअदबी तथा कोटकपूरा तथा बहिबल कलां कांड के आरोपियों को मजबूत होकर हाथ डालेंगे तता किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके स. जगबीर सिंह बराड़, विधायक राजिन्द्र बेरी तथा अशोक गुप्ता आदि नेता उपस्थित थे। अबोहर : वहीं दूसरी ओर राजस्थान व मध्यप्रदेश सहित दूसरे राज्यों में कांग्रेस की सरकारें बनने के बाद देश में 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए यह परिणाम कांग्रेस की सरकार का धुरा बनेंगे। इन शब्दों का प्रगटावा पंजाब सरकार के प्रधान श्री सुनील जाखड़ ने ‘अजीत समाचार’ के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते किया। उन्होंने कहा कि देशभर में केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों, नौजवानों सहित हर वर्ग से धोखा किया है। जो कहा था वह कहा ही रह गया है व कोई वायदे पूरे नहीं किये। इनके कारण ही राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी। लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में फतवा दिया है। जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस की सोच धर्मनिरपक्ष है। जबकि आर.एस.एस. व भाजपा कट्टरवाद का ज़हर भर रही है। अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं जिसके कारण यह वर्ग सुरक्षित नहीं रहा है।