जम्मू-कश्मीर में विधानसभा भंग करने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनने से किया इनकार

नई दिल्ली, 10 दिसंबर - जम्मू-कश्मीर में विधानसभा भंग करने के खिलाफ याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनने से इनकार कर दिया है। जम्मू भाजपा से निलंबित पूर्व विधायक गगन भगत ने विधानसभा भंग करने के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। याचिका में कहा गया था कि राज्यपाल का फैसला गैरकानूनी और मनमाना है इसलिए इसे रद्द किया जाना चाहिए याचिका में मांग की गई थी कि राज्यपाल को फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए जाएं गगन भगत आरएस पुरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हैं। 2014 में उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत दर्ज की थी।