गलत पहचान पत्र व सुरक्षा वीज़ा लेने वाला भारतीय गिरफ्तार

सिडनी, 10 दिसम्बर (हरकीरत सिंह संधर): आस्ट्रेलिया की वार्डर फोर्स ने एक भारतीय नागरिक को कथित माईग्रेशन के लिए गिरफ्तार किया है। 32 वर्षीय इस भारतीय को प्रवासी एक्ट अधीन गंभीर अपराध मना गया। क्योंकि उसने झूठे पहचान पत्र व धोखाधड़ी पहचान दस्तावेज का प्रयोग करके सुरक्षा वीज़े के लिए अर्जी दी थी। यहां गौरतलब है कि इस व्यक्ति ने 2015 में अपने अलग नाम अधीन सुरक्षा का वीजा पाया था जिस पर न हो चुकी है। अब उस पर आरोप लगाया  है कि उसने झूठा पहचान पत्र बनाया है और फिर से सुरक्षा वीज़ा के लिए अज़र्ी डाली है यह व्यक्ति को सिडनी के कुवेकर हिल पुलिस थाने में पेश किया था। 12 जनवरी 2019 को यहां पैरामैट में स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा व इसे 10 वर्ष की सज़ा व 110,000 डालर तक ज़ुर्माना किया जा सकता है।