ब्रिटेन : एक दशक में शराब पीने से सर्वाधिक मौतें

लंदन, 10 दिसम्बर (शिन्हुआ): ब्रिटेन में शराब पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला कुछ सालों से लगातार बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन स्कॉच व्हिस्की के लिए मशहूर स्कॉटलैंड में शराब के सेवन से सर्वाधिक मौतें हुईं। स्कॉटलैंड में हालांकि 2017 में शराब जनित  मौतों दर सर्वाधिक थी, जबकि वहां 2001 की तुलाना में मृत्यु दर में सांख्यिकीय रूप से 21 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2017 में पूरे ब्रिटेन में शराब पीने के कारण 7697 लोगों की मौत हो गयी। प्रति एक लाख की जनसंख्या पर मृत्यु दर 12.2 प्रतिशत है। चिंताजनक बात यह है कि ब्रिटेन में प्रति एक लाख की आबादी पर शराब पीने से होने वाली मृत्यु दर 5.6 प्रतिशत से बढ़कर 32 प्रतिशत जा पहुंची है।  वर्ष 2001 में जब शराब जनित मौतों को रिकॉर्ड करने की मौजूदा व्यवस्था शुरु हुई उसके बाद से महिलाओं की तुलना में पुरुषों की मौतों की संख्या में दोगुना से अधिक का इजाफा हुआ। वर्ष 2017 में प्रति एक लाख की आबादी पर पुरुषों और महिलाओं की मौतों का अनुपात क्रमश: 16.8 और 8.0 प्रतिशत रहा।  ये आंकड़े शराब जनित लीवर तथा विभिन्न बीमारियों के कारण हुई लोगों की मौतों पर आधारित हैं।पिछले साल शराब पीने से होने वाली मौतों की दर 55 से 59 वर्षीय महिलाओं और 60 से 64 वर्षीय पुरुषों में सबसे ज्यादा थी।