150 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 2.0

मुंबई 10 दिसम्बर (वार्ता) : दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत और खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की जोड़ी वाली फिल्म 2.0. 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है। एस शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 देश में 29 नवंबर को रिलीज़ हुई थी। फिल्म को देशभर में लगभग 4000 स्क्रींस पर रिलीज़ किया गया है। फिल्म में रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्शन ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म ने चार दिनों  के वीकेंड के बाद 97.25 करोड़ की कमाई की थी।रजनीकांत-अक्षय कुमार की जोड़ी दर्शकों को पहली बार देखने को मिली और यही वजह रही कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर  रही है। फिल्म ने दस दिनों में 154 करोड़ की कमाई कर ली है। इस वर्ष प्रदर्शित फिल्मों में 2.0, छठी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। इस वर्ष 150 करोड़ रुपये की कमायी करने वाली अन्य फिल्मों में पद्मावत, बागी 2, रेस 3, संजू और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान शामिल है। करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। साथ ही यह तकनीकी रूप से भी अब तक की सबसे एडवांस फिल्म भी है। भारतीय सिनेमा द्वारा बनाई गई यह पहली फिल्म है जिसे 3डी में शूट किया गया है। अब तक फिल्मों को पहले शूट किया जाता था और बाद में इन्हें 3डी में कनवर्ट किया जाता था। फिल्म में अक्षय कुमार ने पक्षीराजन नाम के ऐसे पक्षी विशेषज्ञ का रोल निभाया है।