सोनालीका ट्रैक्टर्स ने नवम्बर में 54 प्रतिशत व सामूहिक आधार पर 21.3 प्रतिशत की शानदार वृद्धि को रजिस्टर करते हुए समूचे उद्योग विकास को पार करना जारी रखा है 

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (अ.स.): सोनालीका इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड जोकि भारत का नवीनतम व 4 देशों में नंबर 1 ट्रैक्टर ब्रांड है, उसने पिछले वर्ष इसी अवधि में 5230 ट्रैक्टरों की तुलना में नवम्बर 2018 में 8029 ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ घरेलू बाज़ार में 54 प्रतिशत के शानदार वृद्धि को रिकार्ड किया। समूचे तौर पर कम्पनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि में 6442 ट्रैक्टरों की तुलना में नवम्बर 2018 में 9078 ट्रैक्टरों (घरेलू+निर्यात) के साथ 41 प्रतिशत की वृद्धि को रजिस्टर किया। कम्पनी ने औद्योगिक वृद्धि को पार करना जारी रखा तथा पिछले वर्ष वही अवधि में 67117 ट्रैक्टरों की तुलना में वाई.टी.एम. (अप्रैल-नवम्बर 2018) तक 81,441 ट्रैक्टरों की समूची बिक्री के साथ 21.3 प्रतिशत की वृद्धि को रिकार्ड किया। वृद्धि की ट्रजैक्टरी पर बात करते हुए श्रीमान रमन मित्तल, कार्यकारी निदेशक, सोनालीका ग्रुप ने कहा, ‘हमें वाई.टी.एम. (अप्रैल-नवम्बर 2018) में औद्योगिक वृद्धि को पार करने तथा नवम्बर 2018 में घरेलू बाज़ार में 54 प्रतिशत वृद्धि को रिकार्ड करने में काफी खुशी है। इस शानदार वृद्धि को इस माह में बड़े त्यौहारों, दीवाली व धनतेरस के कारण बढ़ी खरीद से प्रमाणित किया गया है।’