अमिट यादें छोड़ते हुए पाइटैक्स मेला समाप्त

अमृतसर, 10 दिसम्बर (राजेश कुमार) : ऐतिहासिक शहर अमृतसर में बीते पांच दिनों से चल रहा पंजाब अंतर्राष्ट्रीय व्यापार एक्सपो (पाइटैक्स-2018) अमिट यादों के साथ सोमवार को संपन्न हो गया। इस पांच दिवसीय मेले का मुख्य आकर्षण एमएसएमई क्नकलेव और थाईलैंड द्वारा लगाए गए स्टाल रहे वहीं इस बार फूड कोर्ट में राजस्थानी खाना लोगों की पहली पसंद बना। पांच दिन के दौरान यहां 2 लाख 60 हजार लोगों ने दौरा किया। पीएचडी चैंबर की पंजाब समिति के चेयरमैन आरएस सचदेवा ने इस कार्यक्रम की सफलता में दिए गए सहायोग के लिए ज़िला उपायुक्त कमलदीप सिंह संघा, पुलिस आयुक्त एसएस श्रीवास्तव तथा समूचे जिला प्रशासन व अमृतसर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों की सभी देशों ने प्रशंसा की है। इस आयोजन में केंद्र सरकार द्वारा संचालित एनएस आईसीए एमएसएमई, नेशनल जूट बोर्ड के अलावा पंजाब सरकार के पीएसआईईसी, गमाडा, पंजाब एग्रो इंडस्ट्री कारपोरेशन, पेडा, मिल्फेड, मार्कफेड आदि ने भाग लिया। इसी दौरान पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की क्षेत्रीय निदेशक मधु पिल्ले ने कहा कि आयोजन हर लिहाज से सफल रहा है। इस प्रदर्शनी के दौरान जहां बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने भविष्य की रणनीति तैयार की वहीं मैदान में लगी विभिन्न पवेलियन में लाखों लोगों ने अपने दैनिक इस्तेमाल की वस्तुओं की खरीददारी की।  पाइटैक्स में जहां अफगानिस्तान, टर्की, थाईलैंड, इजिप्ट आदि देशों के कारोबारी जुटे वहीं झारखंड, जम्मू-कश्मीर व राजस्थान राज्यों ने भी अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया। विभिन्न देशों व राज्यों को एक मंच पर एकत्र करने के लिए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स का आभार व्यक्त करते हुए उक्त देशों व राज्यों के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने से उन्हें भविष्य में खासा लाभ मिलेगा।