आढ़ती से लाखों लूटने वाले दो गिरफ्तार

होशियारपुर, 10 दिसम्बर (नरेन्द्र मोहन शर्मा) : उगाही कर वापिस लौट रहे आढ़ती से लाखों रुपए की नगदी छीनने वाले प्रकरण में पुलिस ने दो अरोपियों को काबू कर उनसे तीन लाख रुपए की नगदी व एक कार बरामद कर ली है। उक्त जानकारी सोमवार को जिला पुलिस प्रमुख जे. इलनचेलियन ने स्थानीय पुलिस ग्राऊंड में आयोजित एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार अरोपियों को अदालत में पेश करके तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है। जबकि प्रकरण में फरार दो अरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जिला पुलिस ने बताया कि मुख्य सब्जी मंडी में आढ़़त का काम करने वाले आढ़ती प्रवीन कुमार ने पुलिस के पास एक शिकायत में बताया था कि वो अपनी कार में हिमाचल से उगाही कर लौट रहा था। जब वह कुष्ट आश्रम के पास पंहुचा तो दो बाईकों पर सवार चार लूटेरों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद कथित लूटेरे उसकी कार का शीशा तोड़ कर नगदी वाला बैग लेकर फरार हो गए। उसने बताया था कि बैग में 4 लाख 50 हजार रुपए की नगदी थी। एक अन्य सवाल के जवाब में एसएसपी ने बताया कि उक्त शिकायत पर थाना सदर में आईपीसी की धारा 379 बी के अधीन मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एस.पी (डी) हरप्रीत सिंह मंडेर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम में डी.एस.पी  राकेश कुमार तथा सी.आई.ए स्टाफ के प्रभारी को भी शामिल किया गया था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पुलिस गत समय से अरोपियों की तलाश में थी। उन्होंने बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी जालंधर से होशियारपुर की और आ रहें है। इस पर पुलिस ने एक योजना बना कर रेलवे फाटक सिंगड़ीवाला के निकट नाकाबंदी कर दी तथा सूचना के अनुसार कार नम्बर पी.बी 65 आर 5095 को रोक कर दो आरोपियो को काबू किया। अरोपियों की पहचान नरेश कुमार उर्फ चन्न पुत्र सुखदेव लाल तथा कमलप्रीत उर्फ कमल निवासी रविदास नगर के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ के दौरान अरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने उक्त घटना को हैरी ठाकुर उर्फ चीनू निवासी पदराना तथा जतिंदर कुमार उर्फ पटवारी के साथ मिलकर उक्त आढ़ती से नगदी लूटी थी। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई नगदी में से तीन लाख रुपए की नगदी भी बरामद कर ली है।  उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अरोपी कई विभिन्न अपराधिक घटनाओं में शामिल है और उनके खिलाफ थाना सदर व सिटी में संगीन जुर्मों से संबधित मामले दर्ज है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि हाल ही में 9 नवंबर को माहिलपुर के निकट पंचनंगला में पुलिस पर फायरिंग की गई थी उसमें कमलप्रीत उर्फ कमल, अजय लक्की व मनी निवासी मन्नन, बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर, जगदीप सिंह उर्फ जग्गा राजपुर भाईयां निवासी शामिल थे। उन्होंने बताया कि अजय कुमार उर्फ लक्की को तो मौके पर गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अन्य अरोपी फरार हो गए। इस संबंधी थाना महिलपुर में मामला दर्ज है। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि गिरफ्तार अरोपियों को अदालत में पेश करके तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया गया है जिसके बाद आरोपियों से और पूछताछ के दौरान कई घटनाओं का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने बताया कि अरोपियों से पूछा जाएगा वो हथियार कहां से लाते थे और इन्हे कहां छुपा कर रखा हुआ है।