लोकसभा चुनावों में भाजपा को चलता करेंगे : राहुल

एस. ए. एस. नगर, 10 दिसम्बर (के. एस. राणा) : 2019 में होने वाले लोक सभा चुनावों में भाजपा की केन्द्र सरकार को चलता किया जाएगा, क्योंकि आज देश का प्रत्येक वर्ग सरकार की नीतियों से दु:खी है और देश में कृषि की मंदहाली के साथ-साथ बेरोज़गारी भी बढ़ती जा रही है। उक्त विचार आल इंडिया कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां मोहाली में नवजीवन अ़खबार को पुन: प्रकाशित करने सबंधी करवाए समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने मीडिया व सुप्रीम कोर्ट सहित देश के सभी संस्थाओं पर अपना दबाव बनाया हुआ है और उनके कार्य को प्रभावित किया जा रहा है, जबकि देश में भ्रष्टाचार को बोलबाला है। देश की रीढ़ की हड्डी माने जाते किसान भी आज सरकार की गलत नीतियों का शिकार होकर मंदहाली के दौर से गुज़र रहे हैं। सरकार जितना चाहे झूठा प्रचार करे, परंतु लोक सच्चाई से वाकिफ हैं। इस लिए उनमें भाजपा प्रति लगातार रोष बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज़ाद और सच पर आधारित मीडिया शेर होता है, परंतु यदि किसी प्रभाव में कार्य करने लग पड़े तो वे कागज़ी शेर बन कर रह जाता है। उन्होंने इस मौके नवजीवन अख़बार दोबारा शुरू करने पर बधाई देते हुए कहा कि यह अ़खबार लोगों की भावनाओं पर खरा उतरेगा और जनता की आवाज़ बन कर सामने आएगा। उन्होंने अ़खबार की समूची टीम और इस लिए लेख आदि लिखने वालों को कहा कि वे यह बात याद रखें कि इस अ़खबार ज़रिए वे देश की आज़ादी कायम रखने के लिए कार्य कर रहे होंगे। उन्होंने मीडिया को सलाह देते हुए और अप्रत्यक्ष ढंग के साथ अम्बानी जैसे परिवारों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वे रसूखदार परिवारों की बेटियों की शादियों को पहले पन्न पर छापने या मनोरंजन, क्रिकेट आदि को प्रमुखता के साथ छापने की बजाए गरीब किसान की बेटी के विवाह बारे छापें, जिसमें उसके पिता द्वारा तंगी के हालातों में विवाह के लिए किए प्रबंधों को उजागर करके सरकार की आंखें खोलें। उन्होंने पूर्व प्रधान मंत्री डा. मनमोहन सिंह को ़फखर-ए-संसार बताते हुए कहा कि उनके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के नेताओं को निम्रता, प्यार व इज्ज्ज़त के साथ कार्य करने का ढंग सिखाया गया है। इससे पूर्व समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान मंत्री डा. मनमोहन सिंह ने कहा कि देश की आज़ादी में पंजाबियों का सबसे बड़ा योगदान रहा है। 
उन्होंने कहा कि गत साढे चार वर्ष दौरान भाजपा की नीतियों कारण देश के इतिहास को बिगाड़ने के साथ-साथ देश की आज़ादी को खतरा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने इस मौके लोगों से अपील की कि वे केन्द्र की गलत नीतियों को समझें। उन्होंने कहा कि आज ऐसी पत्रकारिता की आवश्यकता है, जो सच्चाई ब्यान करती हो और जो हमारे संविधानक हकों की रक्षा के साथ-साथ सरकार को लोगों की दशा की असल तस्वीर दिखाए। उन्होंने इस मौके नवजीवन अ़खबार के प्रबंधकों को अपील की कि पंजाब में इस अ़खबार का पंजाबी एडिशन भी शुरू किया जाए। इससे पूर्व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने संबोधन में मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि देश में पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं और सच बोलने वाले की आवाज़ को दबाया जा रहा है। इस मौके अन्यों के अलावा पंजाब की इंचार्ज व सीनियर कांग्रेसी नेत्री आशा कुमारी सहित एसोसिएट जनरल लि. के चेयरमैन मोती लाल वोहरा, संपादकीय सलाहकार मृणाल पाडेय एवं एडिटर चीफ जफर आगा उपस्थित थे।तबीयत खराब होने कारण कैप्टन न पहुंचे : आज के समारोह में पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह न पहुंच सके, क्योंकि गत दिवस बुखार होने के कारण पीजीआई के डाक्टरों द्वारा उनको 48 घण्टे आराम करने की सलाह दी गई थी, जिसके चलते समागम दौरान उनकी कमी महसूस होती रही।