पंजाबी यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठी गर्भवती पीएचडी स्कॉलर, गाईड पर लगाया आरोप 

पटियाला, 11 दिसंबर - (अमनदीप सिंह) - पंजाबी यूनिवर्सिटी में गुरमत संगीत विभाग में रिसर्च स्कॉलर मनदीप कौर, जोकि इस विभाग में पीएचडी कर रही है, विभाग के बाहर धरने पर बैठ गई है। उसके इस धरने पर उसके पिता जी, जोकि इसी यूनिवर्सिटी में बतौर डिप्टी रजिस्ट्रार जनरल ब्रांच से सेवा मुक्त हुए हैं, भी शामिल हैं। दोनों दफ़्तर के बाहर मुंह पर काली पट्टी बांधकर धरने पर बैठे हैं। मनदीप कौर का कहना है कि उसका गाईड कंवलजीत सिंह उसे मानसिक तौर पर परेशान कर रहा है। उसने बताया कि वह पीएचडी के सभी चैप्टर पूरे कर चुकी है परन्तु फिर भी गाईड यह चैप्टर चैक नहीं कर रहा। वहीं दूसरे ओर इस बारे गाईड कंवलजीत ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि मनदीप उनकी बेटी जैसी है। उन्होंने हमेशा ही मनदीप की मदद की और उसके सभी चैप्टर चैक किये जा चुके हैं और उनकी उसके साथ कोई रंजिश नहीं है।