मक्की 1690 रुपए प्रति क्विंटल से 1825 रुपए, गेहूं 1870 से 1885 रुपए प्रति क्विंटल बिकी


होशियारपुर, 11 दिसम्बर (नरेन्द्र मोहन शर्मा): ज़िले की मुख्य अनाज मंडी में सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी मक्की व गेंहू की आवक बहुत कम थी। गुणवता के मुताबिक मक्की 1690 रुपए से 1720 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक गई। मक्की आटा क्वालिटी 1740 से 1750 रुपए प्रति क्विंटल के आस-पास बिकी। हालांकि स्पैशल आटा क्वालिटी मक्की के दाम 1780 से 1825 रुपए तक बोले गए। हिमाचल के कांगड़ा क्षेत्र से आने वाली सफेद मक्की की मांग निकलने पर दाम बढ़ा कर 1800 से लेकर 1850 रुपए तक बताए जाते है। गेहूं के दामों मे मामूली तेज़ी के साथ 1870 से 1885 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले गए।  सरसों के दाम 3600 से 3700 रुपए प्रति क्विंटल के आस- पास बताए जाते हैं।