पराली जलाने से प्रदूषण के मामले की न्यायालय जनवरी में करेगा सुनवाई  


नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (भाषा): : उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने से दिल्ली -एनसीआर में होने वाले प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने का अनुरोध करने वाली याचिका पर जनवरी के दूसरे हफ्ते में सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति ए. के. सीकरी, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ ने कहा कि वह अंतिम सुनवाई के लिए पराली जलाने के मुद्दे को जनवरी के दूसरे हफ्ते के लिए निर्धारित कर रही है। पीठ ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, हरियाणा और पंजाब सरकार को तब तक अदालत में अपना जवाब दाखिल कर देने का निर्देश दिया। न्यायालय ने कहा कि पटाखे बनाने वालों और हरित पटाखों के इस्तेमाल के बारे में राज्यों की अनुपालन रिपोर्ट सहित सभी लंबित अर्जियों को अगले महीने सुनवाई के लिए लिया जाएगा।