विराट शीर्ष पर बरकरार, पुजारा चौथे नंबर पर


नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (वार्ता): आस्ट्रेलियाई जमीन पर अपनी अगुवाई में भारत को पहले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की मंगलवार को ताज़ा जारी टेस्ट रैंकिंग में अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं जबकि शतकधारी चेतेश्वर पुजारा की शीर्ष पांच में वापसी हुई है। विराट के 920 रेटिंग अंक हैं और वह बल्लेबाज़ों में अपने नंबर एक स्थान पर बने हुये हैं। आस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट सीरीज़ खेल रही भारतीय टीम ने सोमवार को मेज़बान टीम से पहला मैच 31 रन से जीता था और इस मैच में 123 और 71 रनों की मैच विजयी पारियां खेलने वाले पुजारा की लंबे समय बाद शीर्ष पांच बल्लेबाज़ों में वापसी हो गयी है। पुजारा अब इंग्लैंड के जो रूट और आस्ट्रेलिया के निलंबित डेविड वार्नर से आगे बढ़ते हुए चौथे पायदान पर पहुंच गये हैं। उनके 846 रेटिंग अंक हैं। 33 वर्षीय बल्लेबाज़ आस्ट्रेलिया के निलंबित कप्तान स्टीवन स्मिथ से 55 अंकों के फासले पर हैं। शीर्ष 10 बल्लेबाज़ों में विराट और पुजारा दो भारतीय खिलाड़ी हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 913 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गये हैं। यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज़ ने 900 रेटिंग पार की है। टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह एडिलेड टेस्ट में अपने छह विकेटों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद करियर की सर्वश्रेष्ठ 33वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं। उन्हें इस प्रदर्शन से सीधे पांच स्थानों का फायदा हुआ है।