अरनीवाल ग्रेनेड हमला मामलार् अवतार व बिक्रमजीत सिंह 9 दिन की न्यायिक हिरासत में


अजनाला, 11 दिसम्बर (अ.स.) : राजासांसी के निकट गांव अदलीवाला के निरंकारी भवन में 18 नवम्बर को हुए ग्रेनेड हमले के मामले में गिरफ्तार किए गए अवतार सिंह और बिक्रमजीत सिंह को आज माननीय अदालत ने 9 दिनों की न्यायिक हिरासत के लिए 20 दिसम्बर तक जेल भेज दिया है। इस मामले की जांच कर रहे स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल की एक टीम द्वारा सख्त सुरक्षा प्रबंधों में अवतार सिंह चक्क मिश्री खां और बिक्रमजीत सिंह धालीवाल को एक बख्तरबंद गाड़ी में बिठाकर ज्यूडीशियल मैजिस्टे्रट मैडम राधिका पुरी की अदालत में पेश किया गया। डी.एस.पी. अजनाला हरप्रीत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट मैडम राधिका पुरी द्वारा अवतार सिंह और बिक्रमजीत सिंह को न्यायिक हिरासत में 20 दिसम्बर सैंट्रल जेल अमृतसर भेजने का आदेश सुनाया है। जब डी.एस.पी. हरप्रीत सिंह द्वारा अवतार सिंह और बिक्रमजीत सिंह से हुई कोई बरामदगी संबंधी पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इस मौके पर एच.एच.ओ. अजनाला परमजीत सिंह विरदी, एस.एच.ओ. राजासांसी सुखजिन्द्र सिंह खैहरा और एस.एच.ओ. झंडेर हरपाल सिंह सोही व बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात थे।