कर चोरों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई : विनय कुमार झा


जालन्धर, 11 दिसम्बर (शिव शर्मा): आयकर विभाग लुधियाना रीजन के मुख्य कमिश्नर विनय कुमार झा ने कर चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा कि 355 मामलों में कर चोरों के खिलाफ विभाग द्वारा अदालत में कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है और इस मामले में दो कर चोरों के खिलाफ जब लुक आऊट नोटिस जारी किया गया था तो उनको विदेश जाने से रोककर बनता आयकर विभाग के अधिकारियों से एडवांस कर सहित अन्य मामलों पर बैठक करने के लिए आए थे। बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते श्री झा ने स्पष्ट कहा कि अब तक विभिन्न व्यापारिक संस्थानों पर सर्वेक्षण किए जा चुके हैं और इन सर्वेक्षणों में अब तक 63 करोड़ की राशि सरंडर (अघोषित आय) की गई थी। विभाग द्वारा अपने करदाताओं के लिए शुरु की गई स्क्रूटनी मामलों की सुनवाई ई-असैस्मैंट से कर रहा है जिसको काफी सफलता मिली है। इन मामलों में लोगों को अब कार्यालय में पेश होने की ज़रूरत नहीं रहेगी बल्कि वह अपना जवाब ऑनलाईन दे सकते हैं। पेशगी कर की वसूली में वृद्धि बारे जानकारी देते हुए झा ने बताया कि अब तक पेशगी कर में 25 प्रतिशत वृद्धि  दर्ज की गई थी। उन्होंने कर देने वालों को जागरूक करते कहा कि वह अपना पेशगी कर 90 प्रतिशत पहले देने की आदत डालने एवं शेष रिटर्नें दाखिल करने के समय जमा करवाया जा सकता है। अभी भी कई लोग रिटर्नें देने के समय ही 20 से 25 प्रतिशत के करीब कर जमा करते हैं जबकि यह पहले पेशगी कर के रूप में जमा होना चाहिए। तय तिथि के पश्चात रिटर्न जमा करने पर 5000 से लेकर 10,000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाता है। ‘स्कूल टू सरहद’ बारे जानकारी देते हुए कहा कि जिस तरह से बच्चों के सहयोग से दीवाली को कार्ड बनवाकर सीमा पर तैनात जवानों को कार्ड भेजे गए थे और उसी तरह 15 अगस्त को पंजाब की सीमाओं पर तैनात जवानों को स्कूली बच्चे 37000 कार्ड बनाकर भेजे जाएंगे और इसलिए स्कूली बच्चों ने कार्य शुरू भी कर दिया है। 
इस अवसर पर प्रमुख कमिश्नर श्रीमती अनुराधा मुखर्जी, प्रमुख कमिश्नर डा. सिम्मी गुप्ता, अतिरिक्त कमिश्नर बलविन्द्र कौर, संयुक्त कमिश्नर भवानी शंकर, संयुक्त कमिश्नर ललित जिंदल, डिप्टी कमिश्नर आयकर एम.एस. परमार, अशोक मल्होत्रा, राजेश शर्मा, एस.पी. सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।