फूलका स्पीकर के समक्ष पेश, नया त्यागपत्र दे गए


चंडीगढ़, 11 दिसम्बर (एन.एस. परवाना) : आम आदमी पार्टी से संबंधित पंजाब विधानसभा के दाखा से सांसद एच.एस. फुलका ने आज यहां स्पीकर राणा के.पी. सिंह से मुलाकात करके आज दिए गए त्याग-पत्र बारे उनके साथ लगभग 10 मिनट तक बातचीत की और उनको अपने पुराने त्याग-पत्र से जोड़कर 6 लाइनों वाला अंग्रेज़ी में लिखा नया त्यागपत्र पेश कर दिया जिसमें स्पीकर साहिब को प्रार्थना की कि मेरा विधायक पद से दिया गया यह त्याग-पत्र राज्य विधानसभा के 13 दिसम्बर को शुरू होने वाले सैशन से पहले-पहले सदन को सूचित किया जाए कि यह स्वीकृत कर लिया गया है।  पता चला है कि स. फुलका शीघ्र में थे और वह मुलाकात के पश्चात दिल्ली चले गए। इस अवसर पर चीदा चीदा पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने कहा कि मैं स्पीकर के सामने पेश होकर बता दिया है कि पहले भेजा गया त्यागपत्र मेरा ही है जिसको तुरन्त स्वीकृत कर लिया जाए। स. फुलका ने कहा कि मैं राजनीति में सक्रिय रहूंगा। यह फैसला ‘आप’ की लीडरशिप करेगी कि मैंने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव लुधियाना से लड़ना है या नहीं? वर्णनीय है कि सांसद एच.एस. फुलका ने पिछले आम चुनाव में लुधियाना से आप टिकट पर लड़ेथे परन्तु वह सफल नहीं हो सके। इसके तुरन्त पश्चात स्पीकर ने बताया कि स. फुलका ने अपने पहले दिए गए त्यागपत्र से जोड़कर आज जो नया त्यागपत्र दिया है, मैं उस बारे कानून अनुसार इसका जायजा लूंगा और फिर कोई फैसला करूंगा। इस दौरान सांसद एच.एस. फुलका ने आशा व्यक्त की कि स्पीकर राणा अब यह नहीं कह सकेंगे कि मैं अपने त्याग-पत्र के साथ कोई इफ एंड बटस लगाए हैं। अब तो मैं स्वयं स्पीकर के समक्ष पेश होकर निजी रूप से शो कर दिया है कि यह त्याग-पत्र मेरा ही है और मैं किसी के दबाव तले यह कदम नहीं उठाया परन्तु उन्होंने आज के अपने त्याग-पत्र में यह शब्द दर्ज नहीं किए कि मैं दाखा क्षेत्र 
का प्रतिनिधित्व करता हूं।