कलिंगा स्टेडियम पर दर्शकों के शोर से फर्क नहीं पड़ता : डच कोच

भुवनेश्वर, 12 दिसम्बर (भाषा) : खचाखच भरे रहने वाले कलिंगा स्टेडियम के चारों ओर से भारतीय हाकी टीम के समर्थन में उठने वाले शोर ने भले ही मेजबान टीम हेतु टानिक का काम किया हो लेकिन नीदरलैंड के कोच मैक्स कैलडास का मानना है कि गुरुवार को विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में उनकी टीम पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। कनाडा को क्रासओवर मैच में 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली दुनिया की चौथे नंबर की टीम और 3 बार की चैम्पियन नीदरलैंड का सामना अब भारत से होगा। कोच कैलडास ने कहा, ‘दुनिया की चौथे और 5वें नंबर की टीमों के बीच यह मुकाबला रोचक होगा।’ यह पूछने पर कि दर्शकों का कितना असर उनकी टीम पर पड़ेगा, उन्होंने कहा कि स्टेडियम की भीड़ उनके लिए कोई मसला नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमें इस तरह भरे मैदानों पर खेलने की आदत है। हमने भारत को पहले भी हराया है और मेरे खिलाड़ियों पर दर्शकों के शोर का कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’