रोज़गार के मुद्दे पर ‘आप’ यूथ द्वारा प्रदर्शन

पटियाला, 12 दिसम्बर (परगट सिंह) : आम आदमी पार्टी (आप) के यूथ विंग की तरफ से पहले से निश्चित प्रोग्राम अनुसार बेरोजगारी के मुद्दे पर आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के शाही शहर में बारिश दौरान रोष प्रदर्शन किया गया। यूथ विंग के इंचार्ज और विधायक मीत हेयर और राज्य प्रधान मनजिन्दर सिंह सिद्धू द्वारा तरफ से आयोजित इस रोष मार्च में विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, कोर कमेटी के चेयरमैन और विधायक प्रिंसीपल बुद्ध राम, विधायक प्रो. बलजिन्दर कौर, अमन अरोड़ा, रुपिन्दर कौर रूबी, यूथ विंग की राज्य लीडरशिप सहित बड़ी संख्या में नौजवानों और वलंटियरों ने हिस्सा लिया। भारी बारिश में गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब नज़दीक इकठ्ठा हुए ‘आप’ प्रदर्शनकारियों ने तह रूट मुताबिक ‘मोती महल’ की तरफ कूच किया परंतु पहले ही तैनात भारी पुलिस फोर्स ने ज़िला प्रशासनिक कम्पलैक्स नजदीक प्रदर्शनकारियों को रोक लिया, जहां मुख्य मंत्री के ओएसडी राजेश कुमार ने मैमोरंडम प्राप्त किया। धरने को संबोधन करते हुए मीत हेयर ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने मतदान मौके दीवारों पर लिख कर और लिखित फार्म भरवाकर युवाओं के साथ घर -घर नौकरी का वायदा किया था, परंतु नौजवानों के साथ किया वह वायदा धोखा साबित हुआ। इस मौके ‘आप’ यूथ विंग के राज्य सह प्रधान सन्दीप धालीवाल, जोन प्रधान कुलजिन्दर ढींडसा, रोबी कंग, सुखराज सिंह बल्ल, अमन मोही, गोरा फिरोजशाह, महिला विंग की प्रधान राज लाली गिल, ट्रेड विंग प्रधान नीना मित्तल, सह प्रधान डा. बलबीर सिंह आदि मौजूद थे।