पाक को हरा भारत एमर्जिंग कप के फाइनल में

कोलंबो, 13 दिसम्बर (वार्ता) : मयंक मार्कंडेय (38 रन पर 4 विकेट) की गेंदबाजी और हिम्मत सिंह तथा नीतीश राणा के बीच चौथे विकेट के लिये 126 रन की अविजित शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ने एशिया क्रिकेट काउंसिल एमर्जिंग टीम कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया जो 44.4 ओवर में 172 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुये भारत एमर्जिंग टीम ने 135 गेंदें शेष रहते 27.3 ओवर में तीन विकेट पर 178 रन बनाकर जीत अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुये भारतीय एमर्जिंग टीम की शुरूआत हालांकि अच्छी नहीं रही और अंकुश बैंस नौ रन पर ही विकेट गंवा बैठे। इसके बाद रूतुराज गायकवाड़ ने भी 20 रन और शम्स मुलानी ने 19 रन बनाये और भारत ने 52 रन पर तीन विकेट गंवा दिये।