स्वीडन खुले स्थानों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध लगायेगा  

स्टॉकहोम, 13 दिसम्बर (एजैंसी) : स्वीडन खेल के मैदानों और रेलवे प्लेटफार्म सहित कुछ सार्वजनिक स्थानों पर खुले में धूम्रपान पर प्रतिबंध लगा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध के संबंध में बुधवार को हुए मतदान में इसके पक्ष में 142 वोट और विरोध में 120 मत पड़े। इसके बाद स्वीडन के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय रिक्सडागेन ने एक जुलाई,2019 तक धूम्रपान पर प्रतिबंध को बढ़ा दिया।  रेस्तरां और बूथों के प्रवेश द्वारों पर भी धूम्रपान प्रतिबंध लगाया जायेगा। स्वीडन में इस समय अधिकांश कार्यस्थलों और सार्वजनिक स्थानों में निर्दिष्ट धूम्रपान क्षेत्रों में धूम्रपान की अनुमति है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार स्वीडन की एक करोड़ जनसंख्या में से केवल 11 प्रतिशत लोग 2016 में प्रतिदिन धूम्रपान करते थे जबकि लगभग 10 प्रतिशत कभी-कभी धूम्रपान करते थे। स्वीडन ने मई 2005 में बार और रेस्तरां में धूम्रपान पर प्रतिबंध लगा दिया था। नये कानून के अनुसार इस देश को 2025 तक धूम्रपान-मुक्त बनाना है।