अपने करियर से संतुष्ट हूं इशिता दत्ता

‘फेमिना मिस इंडिया’ रह चुकी इशिता अपनी बहन तनुश्री दत्ता के नक्शे कदम पर ही इंडस्ट्री में आई हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म ‘चनकयुद्ध’ से की थी। फिर कन्नड़ फिल्मों का रुख किया, लेकिन इशिता की किस्मत इतनी अच्छी नहीं थी कि वह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर सके। इशिता को अपनी पहचान फिल्म ‘दृश्यम’ से मिली, जिसमें उन्होंने अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था जोकि बाल भूमिका नहीं थी। एक सीधी-साधी लड़की का किरदार निभाया था। अभी हाल ही में वत्सल सेठ के साथ शादी के बंधन में भी बंध गई इशिता कई डेली सोप में भी काम कर चुकी हैं। ‘नच बलिये’ का हिस्सा रही इशिता का कहना है कि मैं खुश हूं और अपने करियर से संतुष्ट हूं कि आज भी शादी के बाद मेकर्स मेरे घर का रास्ता नहीं भूले। मैं इन दिनों फिल्म ‘ब्लैक’ की शूटिंग में व्यस्त हूं। इसमें मैं करण कपाड़िया के साथ हूं और सन्नी जी का मुख्य किरदार है इसमें। ‘मी-टू’ कैंपेन पर इशिता का कहना है कि काम पाने और सफलता पाने के लिए कभी भी अपनी ज़िंदगी से कोई समझौता नहीं करना चाहिए। आज कलाकार संगठित हो रहा है। कमजोर न पड़ने पर बैकअप प्लान रखना ज़रूरी है।