ब्रिटेन में दो भारतीयों सहित 50 अध्यापकों की ‘विश्व अध्यापक पुरस्कार’ मुकाबले हेतु घोषणा

लंदन, 14 दिसम्बर (मनप्रीत सिंह बद्धनी कलां) : यू.के. के वरके फाऊंडेशन ने लंदन में 10 लाख डालर के वार्षिक ‘विश्व अध्यापक पुरस्कार’ के लिए होने वाले मुकाबले शामिल दो भारतीयों सहित 50 अध्यापकों की सूची की घोषणा की है। यह पुरस्कार समारोह मार्च 2019 को ग्लोबल एजूकेशन सिकल्ज फोरम द्वारा दुबई में किया जाएगा। मुकाबले में शामिल भारतीय अध्यापकों में एक दिल्ली के शक्करपुर के सरकारी गल्ज़र् सीनियर सैकेंडरी स्कूल के अंग्रेज़ी अध्यापिका आरती कानूनगो और दूसरे गुजरात के लावाड प्राईमरी स्कूल जीवन कौशल के स्वरूप रावल हैं। कानूनगो द्वारा गरीब वर्ग के बच्चों और विशेष तौर पर लड़कियों को शोषण और लापरवाही से बचाने के लिए अहम योगदान डाला गया।