हॉकी विश्वकप में नहीं होगा समापन समारोह


भुवनेश्वर, 14 दिसंबर (वार्ता) : ओड़िशा सरकार ने हॉकी विश्वकप के दो-दो उद्घाटन समारोह की कड़ी आलोचना के बाद फैसला किया है कि टूर्नामेंट में फाइनल के दिन कोई समापन समारोह नहीं होगा। आयोजकों ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि टूर्नामेंट में कोई समापन समारोह नहीं होगा। रविवार को कांस्य पदक और स्वर्ण पदक मुकाबलों के बाद केवल खिलाड़ियों को पदक और विजेता टीम को ट्रॉफी वितरित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट के पहले उद्घाटन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम हुआ था जिसमें बॉलीवुड किंग शाहरूख खान ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी। इसमें ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने भी अपनी प्रस्तुति दी थी। इसके बाद दूसरे उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान पहुंचे थे। इन दोनों समापन समारोह के बाद राज्य के विपक्षी दल ने सत्तारूढ़ नवीन पटनायक सरकार की यह कहते हुये आलोचना की थी उसने उद्घाटन समारोह में जमकर पैसा खर्च किया है और बॉलीवुड स्टार को बुलाने में करोड़ो रूपये लगाये। संभवत: आयोजकों ने इसी आलोचना के मद्देनज़र यह फैसला किया की फाइनल के दिन कोई समापन समारोह नहीं होगा।