संयोग....

बात है काफी पुरानी पर आज भी आंखों के सामने वह दृश्य ऐसे घूम जाता है जैसे ताजी घटना हो। एक खूबसूरत किशोरी माथे पर चुनरी का पल्लू किए छोटे से बालक को अंगुली लगाए, अमृतसर में लगे कैंप के बीच घूम-घूमकर पूछ रही थी, ‘तुसीं पिच्छों कित्थों दे हो ?’अब काफी पीछे चलना होगा। पाकिस्तान में गुजरांवाला के पास किसी गांव में सुखी-सम्पन्न परिवार की सुशील व सर्वगुण-सम्पन्न लड़की की सगाई पड़ोसी गांव में अपनी बराबर वाले परिवार के युवक से हुई। पर किसी अन्य परिवार को इन दोनों परिवारों का यह सुख सहन न हुआ, क्योंकि वे लोग उस युवक से अपनी बेटी का रिश्ता करना चाहते थे। रिश्ता तोड़वाने में तो उन लोगों को सफलता मिल गई पर अपनी बेटी का शगुन उनको दें, उससे पहले ही देश के बंटवारे के समय हुई मार-काट व खून-खराबे की आंधी में सब कुछ बिखर गया। जो लोग बचे, वे जैसे-तैसे काफिलों में भारतीय सीमा की ओर बढ़ने लगे। राह बीच उस किशोरी को एक छोटा-सा बालक रोता-बिलखता दिखाई दिया जो उस आंधी में अपनों से बिछुड़ गया था। उस बच्चे को ले वह भी अमृतसर में लगे कैंप में पहुंची। उसके पूछने पर बच्चे ने टूटी-फूटी भाषा में अपने परिवार और माता-पिता का पता बता दिया। वह उसे साथ ले घूम-घूमकर सबसे पूछती, तुसीं पिच्छों कित्थों दे हो ?’ उस कैंप के एक कोने में बैठे एक भरे-पूरे परिवार से अपना रटा-रटाया प्रश्न करती कि उससे पहले ही वह बालक उन लोगों में जा मिला।उस परिवार ने उस लड़की को नहीं पहचाना प रवह समझ गई कि यह वही परिवार है, जिनके घर की बहू बनने का सपना उसने देखा था। ‘उनके साथ अब मेरा कौन सा रिश्ता है जो उनको अपनी दु:ख भरी गाथा ;उसके परिवार का कोई प्राणी नहीं बचा थाद्ध सुना कर दया की भीख मांगू।’ यही सोचकर पीछे पलट दूसरी दिशा की ओर जाने लगी। तभी किसी ने उसे रोका और कहा, ‘सुन! तूं पिच्छों कित्थों दी हैं ?’अब बुर्जुग महिला के प्रश्न का उत्तर कुछ विचित्रा स्वरुप लेकर सामने आया। उसने चुनरी को माथे से थोड़ा नीचे सरकाया अर्थात् छोटा-सा घूंघट निकाल उस महिला के चरण छू लिए। बस फिर क्या था। सभी ने उसे पहचान लिया और उसी ‘स्वर्ण मंदिर’ में जाकर सवा रुपये का प्रसाद करा उसे अपनी बहू बना लिया। (सुमन सागर)