पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिअद ने 98वां स्थापना दिवस मनाया

श्री मुक्तसर साहिब, 14 दिसम्बर (रणजीत सिंह ढिल्लों) : कांग्रेस पार्टी ने हमेशा शिरोमणि अकाली दल का राजनीतिक, धार्मिक व आर्थिक तौर पर नुक्सान किया है, लेकिन शिअद ने अपने गुरु साहिबानों की शिक्षाओं अनुसार अच्याचार के विरुद्ध लड़ाई करते हुए हमेशा देश, पंजाब व सिखों खिलाफ हुए अत्याचार का डटकर मुकाबला किया है और इसको भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। यह प्रगटावा शिअद के सरप्रस्त व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज गांव लम्बी के गुरुद्वारा साहिब में पार्टी के 98वें स्थापना दिवस संबंधी आयोजित किए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने बताया कि 1975 में उस समय की प्रधानमंत्री श्रीमती इंद्रा गांधी ने देश में एमरजैंसी लगाई तों उन्होंने जत्थेदार गुरचरन सिंह टौहड़ा व जत्थेदार जगदेव सिंह के साथ मिलकर श्री अकाल तख्त साहिब से इसके विरुद्ध मार्चा लगाया। माझा क्षेत्र में अकाली दल को छोड़ने वाले अकाली नेताओं द्वारा बनाए जा रहे नये अकाली दल सम्बंधी पुछे सवाल का जवाब देते हुए स. बादल ने कहा कि अभी तक कितने ही अकाली दल नये बन चुके है, लेकिन लोगों ने सिर्फ शिरोमणि अकाली दल को ही मंजूद किया है। उन्होंने कहा कि नया अकाली दल बनाने वाले कभी भी कामयाब हुए है और न ही कभी होंगे। करतारपुर गलियारे सम्बंधी पुछे सवाल का जवाब देते हुए स. बादल ने कहा कि वह इस पर कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करेंगे और उन्होंने इस रास्ते के चालू करने पर दोनों देशों की सरकारों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अवतार सिंह वनवाला, बलकरन सिंह बल्ला, ओएसडी, मेजर भुपेन्द्र सिंह ढिल्लों, पर्मजीत सिंह लाली बादल, गुरबख्शीश सिंह विक्की मिडूखेडा आदि उपस्थित थे।