चौटाला को फरवरी में जेल से मिल सकती है रिहाई

चंडीगढ़, 14 दिसम्बर (एन.एस. परवाना) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री पर इनैलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला जो अध्यापक भर्ती घोटाले में 10 वर्ष की कैद काट रहे हैं, को अगले वर्ष फरवरी महीने जेल से रिहाई मिल सकती है, क्योंकि केन्द्र सरकार ने फैसले के अनुसार वह उस कैटेगरी में पूरी तरह फिट बैठते हैं जिनकी आयु 80 वर्ष की है जो जेल मैनूयल के अनुसार फिट बैठते हैं और कैदी के तौर पर जेल में जिनका व्यवहार बिल्कुल ठीक बैठता है। यह जानकारी हरियाणा की प्रमुख विरोधी पार्टी इनैलो के प्रवक्ता ने ‘अजीत समाचार’ से बातचीत करते हुए दी। वैसे ही वह जनवरी महीने 2 सप्ताह के लिए जेल से पैरोल पर आ रहे हैं। इन हालात में वह नए वर्ष की शुरूआत में किसी भी समय राज्य विधानसभा के हलका जींद की होने वाले उप चुनाव में संभावी इनैलो उम्मीदवार की चुनाव मुहिम की कमांड संभाल सकेंगे। चौटाला अदालत द्वारा सुनाई गई 10 वर्ष की सज़ा में से लगभग सभी कैद पूरी करने के नज़दीक पहुंच चुके हैं।