सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर पीएम ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 15 दिसंबर - भारत के लौह पुरुष और पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज पुण्यतिथि है। आजादी के बाद देश के अलग-अलग भागों को एक साथ लाने में सरदार पटेल का अमूल्य योगदान है। उन्होंने देश को एकजुट करने में सबसे अहम भूमिका निभाई। भारत रत्न से सम्मानित सरदार पटेल ने 15 दिसंबर, 1950 को अंतिम सांस ली थी। देश की एकता में उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गुजरात में नर्मदा नदी के करीब उनकी विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।