पुलवामा में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, एक की मौत

श्रीनगर, 15 दिसंबर - जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में एक नौजवान की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा के सिरनो गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू होने से तुरंत बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे, जिनमें और ज्यादा नौजवान शामिल थे। प्रदर्शनकारी सुरक्षाबलों की मुहिम में रुकावट पैदा करने के लिए मुठभेड़ वाली जगह की तरफ बढ़ने लगे। प्रदर्शनकारियों को रोकने और उनको बिखेरने के लिए सुरक्षाबलों और राज्य पुलिस के जवानों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इस पर जब प्रदर्शनकारियों ने आगे बढ़ना जारी रखा तो सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े। सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई मुठभेड़ में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलवामा में अफ़वाहों को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।