महासभा में अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के उल्लंघन पर भारत व स्वीडन ने जताई चिंता

संयुक्त राष्ट्र, 15 दिसंबर (भाषा) : भारत और स्वीडन ने अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के लगातार उल्लंघन पर चिंता जताते हुए कहा है कि मानवाधिकारों का दुरुपयोग करने वाले सरकार से इतर तत्वों सहित सशस्त्र संघर्षों के पक्षकारों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए। भारत और स्वीडन ने शुक्रवार को महासभा में ‘संयुक्त राष्ट्र में मानवीय और आपदा राहत सहायता के समन्वय को सुदृढ़ बनाने’ को लेकर आयोजित एक बैठक में साझा बयान में कहा कि वे इस बात से बेहद चिंतित हैं कि मानवीय आपात स्थिति जो प्रारंभिक तौर से प्राकृतिक आपदा तथा सशस्त्र संघर्ष से शुरू होती है वह पिछले वर्ष और गंभीर हो गई है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थाई प्रतिनिधि तन्मय लाल ने कहा, सशस्त्र संघर्षों के पक्षकार जिनमें राजेतर तत्व भी शामिल हैं, वे लगातार अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून की अवज्ञा कर रहे हैं।’ लोगों को सुरक्षित करने के लिए विशेष कदम उठाने की जरूरत है।