भारत-आस्ट्रेलिया दूसरा टैस्ट : कोहली-रहाणे ने संभाला किला

पर्थ, 15 दिसंबर (भाषा) : कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने आस्ट्रेलिया की अनुशासित और कसी हुई गेंदबाजी के सामने शनिवार को यहां अपने धैर्य और कौशल का अच्छा प्रदर्शन करके भारत की पहली पारी में बड़े स्कोर की उम्मीदों को जीवंत बनाये रखा। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 172 रन बनाये हैं और वह आस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 326 रन से अभी 154 रन पीछे है। कोहली 82 और रहाणे 51 रन बनाकर खेल हैं। इन दोनों ने अब तक चौथे विकेट के लिये 30.4 ओवरों 90 रन जोड़े हैं। भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट जल्दी गंवा दिये थे जिससे स्कोर दो विकेट पर आठ रन हो गया। कोहली और चेतेश्वर पुजारा (103 गेंदों पर 24) ने तीसरे विकेट के लिये 74 रन जोड़े। इस बीच इन दोनों ने 33 ओवर खेले और बेहद कड़े दूसरे सत्र में आस्ट्रेलियाई की अनुशासित गेंदबाजी का डटकर सामना किया। कोहली ने बाद में रहाणे के साथ जिम्मेदारी को आगे बढ़ाया और आस्ट्रेलिया को आगे दिन में कोई सफलता नहीं लगने दी। भारत ने धीमी बल्लेबाजी की लेकिन शुरू में दो विकेट गंवाने और आस्ट्रेलिया की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने इसे साहसिक प्रदर्शन कहा जाएगा। पिच अब बल्लेबाजी के लिये अधिक उपयुक्त लग रही है और भारत तीसरे दिन इसका फायदा उठा सकता है।