अंतर्राष्ट्रीय स्तर का डेयरी व कृषि मेला शुरू

जगराओं, 15 दिसम्बर (विनोद कुमार, अमित खन्ना) : अंतर्राष्ट्रीय स्तर का तीन दिवसीय डेयरी व कृषि मेला आज जगराओं में शुरु हुआ। इस मेले का उद्घाटन पंजाब फार्मरज़ कमिश्न के चेयरमैन  अजैवीर जाखड़ ने झंडा फहरा कर दिया। इस अवसर पर मेले की मुख्य प्रबंधक संस्था प्रोग्रेसिव डेयरी फामज़र् एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह सदरपुरा, पंजाब कृषि विभाग के निर्देशक बलविंदर सिंह सिद्धू, पंजाब डेयरी विकास बोर्ड के निर्देशक इंद्रजीत सिंह, गुरु अंगद देव जी यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर अमरजीत सिंह नंदा भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते जाखड़ ने कहा कि पंजाब के किसान की आमदन को बढ़ाने के लिए समय-समय फामज़र् कमिशन द्वारा सरकार को सुझाव भेजे जाते हैं। उन्होने कहा कि पंजाब के किसान की आमदन दूसरे राज्यों के किसानों से आमदन तीन गुणा अधिक है, पर इसके बावजूद भी कृषि खर्च में वृद्धि कारण किसानी आर्थिक संकट में है, जिसको आर्थिक संकट से निकालने के लिए सरकार द्वारा यहां कज़र् माफी के लिए मुहिम चलाई जा रही है, वहां किसानी के सहायक धंधे डेयरी को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाए जा चुके है। उन्होने पी.डी.एफ.ए. की ओर से करवाए सैमीनार दौरान आश्वासन दिलाया कि पंजाब में मिलावटी दूध व इस से तैयार स्वास्थ्य के नुकसानदायक पदार्थों को रोकने के लिए मुहिम तीव्र की जाएगी और इस धंधे से जुड़े माफिया को सजा व कड़े कानून लाने के लिए सरकार को सिफरिश भेजी जाएगी। आज मेले में पंजाब में मिलावटी दूध, नकली पनीर, खोया व अन्य पदार्थ तैयार करने वालों खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाले आई.ए.एस. अधिकारी स. काहन सिंह पन्नू का पी.डी.एफ.ए. द्वारा विशेष पुरुस्कार देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर स. पन्नू ने बताया कि पंजाब में मिलावटी दूध व इस से तैयार पदार्थों की विक्री को रोकने के लिए मुहिम जारी है। उन्होंने बताया कि पंजाब में नकली दूध की विकरी सिर्फ 10 प्रतिशत रह गई है। इस अवसर पर पहुंची शख्सियतों ने मेले की प्रबंधक संस्था को मेले की सफलता पर बधाई दी। मेले की मुख्य प्रबंधक संस्था के अध्यक्ष दलजीत सिंह सदरपुरा ने पहुंची शख्सितयों का स्वागत किया और कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य पंजाब की किसानी को आधुनिक तकनीकों से जोड़ना व राज्य में डेयरी को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर उन्होंने मिलावटी दूध के धंधे कारण पंजाब के डेयरी धंधे व लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने का भी आहवान दिया। इस अवसर पर देश से अतिरिक्त विदेशों से डेयरी व कृषि के धंधे के साथ संबंधित लगी प्रदर्शनी का भी श्री जाखड़, पंनू व सिद्धू द्वारा दौरा किया गया। उन्होंने मेले में चल रहे पशुओं के मुकाबले भी देखे, जिनमें पूरे देश से अच्छी नसलों के पशु लेकर किसान पहुंचे। आज मेले में पंजाब के अतिरिक्त गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, यू.पी. से किसानों के शिष्ट मंडल भी पहुंचे। इस अवसर पर पी.डी.एफ.ए. के प्रैस सचिव रेशम सिंह भुल्लर ने बताया कि मेले के दूसरे दिन पंजाब भर से डेयरी धंधे से जुड़ी महिलाएं भी पहुंच कर जानकारी प्राप्त करेंगी। इस अवसर पर डा. करनवीर सिंह, राजपाल सिंह कुलार, रणजीत सिंह लंगेआणा, डी.पी.आर.ओ. प्रभदीप सिंह लुधियाना, डी.एम. एम.पी.आर. दिवेदी, रजिंदर कौंसल, रजिंदर सिंह झाड़ साहिब, बलवीर सिंह नवां शहर, हरिंदर सिंह शाहपुर, जसविंदर सिंह भट्टी, सरपंच सुखपाल सिंह वरपाल, सुखजिंदर सिंह घुम्मन, बलजिंदर सिंह सठियाला, प्रमिंदर सिंह, सुखदेव सिंह बरौली, कंवलप्रीत सिंह दिवाला, सुखराज सिंह गुड़े, बलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह सेरों, भुपिंदर सिंह, अवतार सिंह थांपला, कुलदीप सिंह मानसा व अन्य उपस्थित थे।