चंडीगढ़-नांदेड़ उड़ान प्रधान मंत्री द्वारा सिखों को नववर्ष का तोहफा : प्रो. चन्दूमाजरा

एस. ए. एस. नगर, 15 दिसम्बर (के. एस. राणा) : प्रधानमंत्री नरिंद्र मोदी ने चंडीगढ़-नादेड़ हवाई उड़ान शुरू करके सिक्खों को नववर्ष का तोह़फा दिया है। उक्त विचार हल्का श्री आनंदपुर साहिब से लोकसभा सदस्य प्रो. प्रेम सिंह चन्दूमाजरा ने इस उड़ान संबंधी घोषणा होने पश्चात् शिअद शहरी के अध्यक्ष जत्थेदार बलजीत सिंह कुम्भड़ा की अगुवाई में अकाली वर्करों द्वारा उनके सम्मान संबंधी करवाए गए समागम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात करके चंडीगढ़ से श्री हज़ूर साहिब (नादेड़) जाने के लिए सीधी हवार्ड उड़ान चालू करने की मांग की थी और अब प्रधानमंत्री द्वारा यह मांग पूरी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा करतारपुर लांघे संबंधी प्रयास करके सिक्खों को बड़ा तोह़फा दिया गया था और अब चंडीगढ़ से श्री हज़ूर साहिब (नादेड़) के लिए सीधी हवाई उड़ान शुरू करके सिक्खों को नववर्ष का तोह़फा दिया गया है। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को शुरू हो रही इस हवाई उड़ान द्वारा मोहाली से सिक्खों का जत्था श्री हज़ूर साहिब की यात्रा के लिए जाएगा। इस दौरान जत्थेदार बलजीत सिंह कुम्भड़ा ने कहा कि श्री हज़ूर साहिब के लिए चण्डीगढ़ से सीधी उड़ान शुरू होने के साथ क्षेत्र के सिक्खों की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है, जिसका सिक्ख संगतों को क़ाफी लाभ होगा।