विजीलैंस ने अदालत से अकाली नेता दियाल सिंह कोलियांवाली के प्रोडक्शन वारंट किए हासिल

एस.ए.एस. नगर, 15 दिसम्बर (के. एस. राणा) : विजीलैंस द्वारा सीनियर अकाली नेता दियाल सिंह कोलियांवाली खिलाफ दर्ज मामले के चलते जहां गत् दिवस कोलियांवाली द्वारा अपने वकील द्वारा मोहाली के च़ीफ ज्यूडिशियल मेजिस्टे्रट मोहित बांसल की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया गया था, वहीं आज विजीलैंस द्वारा अदालत से कोलियांवाली के सोमवार के लिए प्रोडक्शन वारंट हासिल किए गए हैं। इस मामले को लेकर आज बठिंडा के एसएसपी विजीलैंस ने माननीय अदालत में याचिका दायर कर कोलियांवाली के प्रोडक्शन वारंट हासिल करने की मांग की थी, जिसको अदालत द्वारा मंज़ूर कर लिया गया। ज़िक्रयोग्य है कि गत् दिवस कोलियांवाली के अदालत में आत्मसमर्पण करने समय विजीलैंस विभाग तुरंत हरकत में आ गया था और डीएसपी विजीलैंस धर्मपाल मोहाली अदालत में पहुंच गए थे। अदालत द्वारा जब सरकारी पक्ष को कोलियांवाली संबंधी जानकारी देने बारे कहा गया तो सरकारी वकील भरपूर सिंह और डीएसपी विजीलैंस धर्मपाल सिंह ने अदालत को बताया कि यह एक गम्भीर मामला है और इस मामले की जांच एसएसपी विजीलैंस बठिंडा कर रहे हैं तथा इस मामले सबंधी फाईल भी बठिंडा है। अदालत ने सरकारी पक्ष की दलीलें सुनने पश्चात दयाल सिंह कोलियांवाली को 20 दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत तहत पटियाला जेल भेज दिया था। बतानेयोग्य है कि अलग-अलग अदालतों द्वारा दियाल सिंह कोलियांवाली की ज़मानत याचिका रद्द होने पश्चात विजीलैंस ने कोलियांवाली को भगौड़ा घोषित करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। विजीलैंस का दियाल सिंह कोलियावांली पर दोष है कि उसने अधीन सेवाएं बोर्ड के सदस्य और पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज़ कार्पोरेशन लि. के चेयरमैन होते हुए आमदनी के अवगत् स्त्रोतों से अधिक जायदाद बनाई है। विजीलैंस अनुसार वर्ष 2009 से वर्ष 2014 के समय दौरान कोलियांवाली द्वारा उक्त पदों पर रहते हुए जायदाद बनाने संबंधी उनके द्वारा जांच की गई।