ब्रैग्ज़िट के बाद यू.के. के नागरिकां को यूरोपियन देशों में जाने के लिए 7 यूरो फीस भरनी होगी

लंदन, 16 दिसम्बर (मनप्रीत सिंह बद्धनी कलां) : ब्रैग्ज़िट के बाद यू.के. के नागरिकों को यूरोपीय देशों में जाने के लिए 7 यूरो लगभग 6 पौंड 30 पैसे फीस भरनी होगी। यह फीस प्रत्येक तीन वर्ष बाद देनी होगी। यूरोपियन कमिश्न ने भी इस बारे में स्पष्ट कर दिया है, परन्तु यू.के. के नागरिकों को वीज़ा की आवश्यकता नहीं होगी, उनको एक अन्य दस्तावेज़ लेने के लिए अर्ज़ी  देनी होगी। यूरोपियन ट्रैवल इन्फर्मेशन एंड औथराइएशन सिस्टम द्वारा इस नियम की घोषणा की गई है। यह योजना केवल यू.के. निवासियों के लिए ही नहीं बल्कि अन्य कई गैर यूरोपियन देशों के लिए भी होगी। जिसमें अमरीका, जापान, आस्ट्रेलिया सहित 61 देश शामिल हैं।