बाई ने सिंधू के लिये 10 लाख के पुरस्कार की घोषणा की

नयी दिल्ली, 16 दिसम्बर (भाषा) : भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने रविवार को चीन के ग्ंवागझू में सत्रांत विश्व टूर फाइनल्स में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी पी वी सिंधू को 10 लाख रूपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।  बाई ने समीर वर्मा के लिये भी तीन लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की जो विश्व टूर फाइनल्स में पहली बार खेलते हुए सेमीफाइनल तक पहुंचे। महासचिव अजय के सिंघानिया ने दोनों खिलाड़ियों के प्रयासों को बधाई दी। खुशियां मनाने का मौका है।’  ग्वांग्झू, 16 दिसम्बर (भाषा) : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने यहां विश्व टूर फाइनल्स में ऐतिहासिक खिताबी जीत के बाद उम्मीद जताई कि अब कोई बड़ा खिताब जीतने की उनकी क्षमताओं पर सवाल नहीं उठाएगा। लगातार सात फाइनल में हार के बाद ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने अंतत: जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-19 21-17 से हराकर प्रतिष्ठित सत्रांत टूर्नामेंट का खिताब जीता। इस साल राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली सिंधू ने कहा, ‘मैं काफी खुश हूं। मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं क्योंकि फाइनल में खेलने और हारने के बाद इस साल यह मेरी पहली जीत है, इसलिए यह यादगार है। सत्र का अंत खूबसूरत रहा।’ उन्होंने कहा, ‘हर बार लोग मेरे से समान सवाल पूछते थे। उम्मीद करती हूं कि यह सवाल दोबारा मेरे से नहीं पूछा जाएगा कि आखिर क्यों मैं बार बार फाइनल में हार जाती हूं। मुझे लगता है कि मैं अब कह सकती हूं कि मैंने स्वर्ण पदक जीता है और मुझे इस पर बेहद गर्व है।’