क्रूड ऑयल लुढ़का : पैट्रोल मंदा होकर बढ़ा, डीज़ल और सस्ता

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (एजेंसी): शनिवार को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान क्रूड ऑयल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत ढाई प्रतिशत से भी अधिक लुढ़क गई। इसके फलस्वरूप आलोच्य सप्ताह में तेल विपणनकर्ता कम्पनियों (ओ एम सीज)  ने चारों महानगरों में डीजल की खुदरा कीमत में 56 से 60 पैसे प्रति लीटर की और कटौती की जबकि पेट्रोल की खुदरा कीमत आरम्भ में घटने के बाद बढ़ गई। क्रूड ऑयल की कीमत को वाजिब स्तर पर लाने के लिए ओपेक की हाल ही में हुई बैठक में उत्पादन में कटौती करने का फैसला लिया गया। इसके बाद भी आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कू्रड ऑयल 2.68 प्रतिशत या 1.41 डॉलर लुढ़कने के बाद यहां तेल विपणनकर्ता कम्पनियों ने पेट्रोल एवं डीजल की खुदरा कीमत क्रमश: 0.22 से 0.60 प्रतिशत और घटाई। बहरहाल, राजधानी दिल्ली समीक्षागत सप्ताह के आरम्भ में पेट्रोल 70.55 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ था। इसके अगले दिन यह 24 पैसे घटकर 70.31 रुपए पर आ गया। इससे एक दिन बाद यह कीमत 11 पैसे और घटकर 70.20 रुपए पर आ गई। इसके बाद कम्पनियों ने पेट्रोल की खुदरा कीमत 9 पैसे बढ़ाकर 70.29 रुपए हो गई। सप्ताहांत में इसे 5 पैसे और बढ़ाकर 70.34 रुपए प्रति लीटर हो गया। पेट्रोल की तरह ही राजधानी में आलोच्य सप्ताह के आरम्भिक कारोबारी दिन डीजल 65.09 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ था। इसके अगले दिन 27 पैसे मंदा होकर 64.82 रुपए पर आ गया। इसे मिलाकर सप्ताह के अंत में डीजल की खुदरा कीमत 59 पैसे या 0.90 प्रतिशत घटकर 64.50 रुपए रह गई। इसी प्रकार, मुम्बई में पेट्रोल 17 पैसे या 0.22 प्रतिशत घटकर 75.96 रुपए रह गया। डीजल 67.50 रुपए पर 60 पैसे या 0.88 प्रतिशत घट गया। कोलकाता में पेट्रोल 17 पैसे या 0.23 प्रतिशत घटकर जहां 72.43 रुपए के स्तर पर आ गया वहीं डीजल 66.26 रुपए पर 56 पैसे या 0.83 प्रतिशत मंदा हुआ।  चारों महानगरों में चेन्नई में पेट्रोल 19 पैसे या 0.25 प्रतिशत मंदा होकर 72.99 रुपए पर आ गया। इसके समर्थन में डीजल भी 68.10 रुपए पर 60 पैसे या 0.87 प्रतिशत कम हुआ। आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 1.41 डॉलर या 2.68 प्रतिशत लुढ़ककर 51.20 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया। एक सप्ताह पूर्व इसमें 1.68 डॉलर या 3.29 प्रतिशत का उछाल आया था।