आय से ज्यादा खर्चीले पुलिस अधिकारियों के पीछे हुई सरकार

जालन्धर, 16 दिसम्बर (मेजर सिंह): सम्पत्ति कारोबारियों, होटल मालिकों एवं जुएबाजी जैसे धंधों से जुड़े लोगों द्वारा अपने कार्य निकलवाने के लिए कुछ चहेते पुलिस अधिकारियों को महंगे तोहफे देना आम बात है। ऐसे लोगों द्वारा कुछ पुलिस अधिकारियों को महंगी कारों, टाप मोबाइल फोन, घूमने-फिरने के लिए पर्यटन स्थलों के लिए हवाई टिकटों एवं होटलों के वाऊचर सहित तोहफे दिए जाने की रिपोर्टें आने के पश्चात पता चला है कि सरकार ने तोहफे लेने एवं आय से ज्यादा खर्च करने वाले अधिकारियों पर शिकंजा कसने का फैसला लिया है। प्राप्त सूचना अनुसार यह रिपोर्टें आने के पश्चात एस.एच.ओ. से लेकर एस.पी. रैंस तक के कई अधिकारी करोड़ रुपए तक की मर्सीडीज़ कारों के चक्कर लेते हैं और कइयों के हाथों में 3-3 लाख रुपए तक के मोबाइल फोन पकड़े होते हैं। ऐसे अधिकारियों की सम्पत्ति कारोबारियों से निकटता अक्सर देखी जाती है। यह भी रिपोर्टें हैं कि अधिकारियों द्वारा प्रयोग की जाती महंगी कारों, फोन एवं अन्य वस्तुएं संबंधित अधिकारियों के नामों की बजाये अन्य नामों पर ली जाती हैं। यह रिपोर्टें आने के पश्चात पता चला है कि मुख्यमंत्री के कार्यालय ने खुफिया विभाग को सारे पंजाब में ऐसे अधिकारियों की सूचियां बनाने का निर्देश दिया है और खुफिया विभाग के अधिकारी आज सारा दिन ऐसे अधिकारियों की तलाश में सक्रिय रहे बताए जाते हैं। पता चला है कि अमृतसर, जालन्धर, लुधियाना एवं मोहाली जैसे बड़े शहरों में कई पुलिस अधिकारियों की कालोनियां काटने वालों के साथ हिस्सेदारी भी है और अधिकतर अधिकारियों को जाने-अनजाने सहायता के लिए बड़े तोहफे दिए जाते हैं। विगत दिवस मालवा क्षेत्र के एक एस.एस.पी. द्वारा पुलिस हैडक्वार्टर के कई अधिकारियों को महंगे मोबाइल बांटे जाने की भी चर्चा रही है। इसी तरह दोआबा क्षेत्र का एक पूर्व पुलिस इंस्पैक्टर करीब एक करोड़ रुपए की महंगी काले रंग की लैंड रोवर कार लेकर घूमता रहा है और यह कार उसके द्वारा ड्रग के केस में पकड़े राजा कंदोला से छीनी बताई जाती है।