पवित्र और ऐतिहासिक मंदिर  मटन श्रीनगर

श्रीनगर की धरती के ऊपर अनेकानेक धार्मिक स्थान अपनी आध्यात्मिक शक्ति से शांति तथा भक्ति का संदेश देते हैं। श्रीनगर धार्मिक स्थानों की अति सुंदर तथा पवित्र धरती है। पवित्र ऐतिहासिक मंदिर मटन इस क्षेत्र का भव्य महान पवित्र स्थान है। देश-विदेश से हज़ारों श्रद्धालु यहां आते हैं। इस स्थान के दर्शन करके अपना जीवन सफल बनाते हैं तथा मुंह मांगी मुरादें पाते हैं। श्रीनगर से लगभग 61 कि.मी. दूर यह स्थान श्रीनगर-पहलगाम सड़क पर आता है परंतु मुख्य सड़क से लगभग पांच सौ मीटर अंदर जाने के लिए एक पुरानी सड़क से जाना पड़ता है क्योंकि नई सड़क बन जाने से यह मंदिर और गांव दूर रह गए हैं। यहां हिन्दुओं का पवित्र मंदिर है जो सरोवर के बीच स्थित है। सरोवर में बहुत-सी मछलियां हैं। पहले यह स्थान हिन्दुओं के लिए बहुत पवित्र एवं ख्याति प्राप्त था परन्तु अब यहां पर कुछ घर ही हिन्दुओं के रह गए हैं। मंदिर की रौनक पहले जैसी तो नहीं रही परंतु श्रद्धालु यहां आते-जाते रहते हैं। यहां पर सिखों का एक गुरुद्वारा भी है। यहां का पवित्र सरोवर हिन्दुओं तथा सिखों के लिए पूजनीय है। इस मंदिर में एक खूबसूरत झरना भी है जिसका पानी औषधीय गुणों से युक्त है। इससे शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं। पहाड़ियों के आंचल में सुशोभित इस मंदिर में कई उच्च प्रतिमाएं स्थापित हैं। सरोवर में मंदिर है जिस की परिक्रमा को खूबसूरत ढंग से संगमरमर के पत्थरों से सजाया गया है। पानी के बीच मंदिर के चार स्तम्भ खुले रूप में हैं, जिनका कोई दरवाज़ा नहीं है। बीच में शिव लिंग तथा त्रिशूल के आसपास सर्प की मूर्तियां शक्ति का प्रतीक मालूम होती हैं। यहां हिन्दू धर्म के सभी दिन त्यौहार मनाए जाते हैं। श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर इस स्थान का गुणगान करते हैं।

-बलविन्दर ’बालम’