'84 कत्लेआम मामला : आज सज्जन को सजा हुई, कल गांधी परिवार को होगी - हरसिमरत बादल

चंडीगढ़, 17 दिसंबर - 1984 सिख कत्लेआम से जुड़े एक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सज्जन कुमार को सजा सुनाए जाने के फैसले का शिरोमणि अकाली दल ने स्वागत किया है। इस बारे में एक प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि आज सज्जन कुमार पर फैसला आया है, कल जगदीश टाइटलर पर आयेगा और फिर कमलनाथ और गांधी परिवार की बारी है। उन्होंने आगे कहा कि अदालत ने भी दोषियों की राजनीतिक सरप्रस्ती की बात मानी है। हरसिमरत बादल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने वर्ष 2015 में अकाली दल की विनती पर 1984 कत्लेआम की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। इसके साथ ही हरसिमरत बादल ने अदालत ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है।