स्टार स्क्रीन अवार्ड्स में ‘स्त्री’, ‘बधाई हो’ और ‘अंधाधुन’ की धूम  

मुंबई, 17 दिसम्बर (भाषा) : राजकुमार राव अभिनीत ‘स्त्री’ और आयुष्मान खुराना की ‘बधाई हो’ तथा ‘अंधाधुन’ रविवार देर रात संपन्न स्टार स्क्रीन अवार्ड्स में बड़ी विजेता बनकर उभरीं। हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता सहित पांच पुरस्कार झटके। फिल्म के लिये राव ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का और पंकज त्रिपाठी ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता। फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ संवाद की ट्रॉफी अपने नाम की। अमर कौशिक ने फिल्म के लिये सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार जीता। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता क्रिटिक्स पुरस्कार नीना गुप्ता और गजराज राव को कॉमेडी-ड्रामा ‘बधाई हो’ के लिये दिया गया। फिल्म में दोनों ने एक अधेड़ उम्र के दंपति का किरदार निभाया है जो अधेड़ उम्र में बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं।  आयुष्मान खुराना को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का क्रिटिक पुरस्कार दिया गया। जानी मानी अभिनेत्री सुरेखा सिकरी को ‘बधाई हो’ में उनके किरदार के लिये सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। ऋषि कपूर और तापसी पन्नू अभिनीत ‘मुल्क’ को सर्वश्रष्ठ फिल्म (क्रिटिक) का पुरस्कार मिला। इशान खट्टर ने फिल्म ‘धड़क’ एवं ‘बियोंड द क्लाउड्स’ में अपनी भूमिका के लिये सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुरस्कार जीता।  फिल्म के लिये उन्होंने सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। संगीत के वर्ग में फिल्म ‘राजी’ छायी रही। फिल्म के गीत ‘दिलबरो’ के लिये हर्षदीप कौर ने सर्वश्रेष्ठ गायिका और ‘ऐ वतन’ के लिये गुलजार ने सर्वश्रेष्ठ गीतकार तथा इसी गीत के लिये अरिजीत सिंह ने सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरस्कार जीता।