वकील दलजीत कौर को यू.के. संसद के हाऊस आफ कामन्ज़ में दिया गया ‘कान्फ्लूयंस एक्सीलैंस अवार्ड’

लंदन, 17 दिसम्बर (मनप्रीत सिंह बधनी कलां): ब्रिटिश संसद में प्रसिद्ध समाज सेविका व पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की वकील दलजीत कौर को ‘कान्फ्लूयंस एक्सीलैंस अवार्ड’ प्रदान किया गया। लार्ड राज लूंबा द्वारा बैरोनैस संदीप वर्मा, बैरोनैस नवनीत ढोलकिया, प्रसिद्ध  प्रवासी भारतीय लेखक फारूख धौंदी व गुजरात में ब्रिटिश उप-हाई कमिश्नर ज्योफ वेन की उपस्थिति में यह अवार्ड दलजीत कौर द्वारा पिछले 17 वर्षों से एन.आर.आई. विवाहों के मुद्दे को लेकर देशों-विदेशों में जागरूकता फैलाने व पीड़ित लड़कियों के हितों के लिए काम करने के बदले प्रदान किया गया। दलजीत कौर ने कहा कि प्रवासी दूल्हों के विवाहों के मुद्दे को लेकर वर्ष 2002 में उन्होंने पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह, जोकि मौजूदा मुख्यमंत्री भी हैं, को विदेशी दूल्हों द्वारा सताई महिलाओं के पक्ष में एक याद पत्र दिया था जिसके बाद राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को बहुत समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि वे अब तक हज़ारों केसों में विदेशी दूल्हों द्वारा जिन महिलाओं के साथ धोखा हुआ है उनको इन्साफ दिलाने में कामयाब हुए हैं।