बेहद खास है वर्ल्ड टूर फाइनल खिताब : सिंधु 

ग्वांगझू (चीन), 17 दिसम्बर (एजैंसी) : भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु के लिए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में मिली ऐतिहासिक खिताबी जीत कई मायनों में बेहद खास है। सिंधु ने अपनी खिताबी जीत के बाद कहा कि इस बार उन्हें फाइनल में आकर हार का सामना नहीं करना पड़ा है और उन्हें रजत से संतोष नहीं करना पड़ा। सिंधु को खुशी है कि वह इस बार किसी बड़े टूर्नामेंट से सिर्फ रजत लेकर घर नहीं लौटी हैं। सिंधु ने कहा, ‘मेरे लिए यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि एक बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में आकर मुझे निराशा का सामना नहीं करना पड़ा। काफी समय से मैं फाइनल में आकर हार जाती थी। इस बार मुझे रजत पदक से संतोष नहीं करना पड़ रहा है और मैं स्वर्ण के साथ घर लौट रही हूं। मैं इससे बेहद खुश हूं। आशा है कि इस लय को मैं अगले साल भी बरकरार रखूंगी।’ वर्ल्ड नम्बर-6 सिंधु ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब अपने नाम किया। सिंधु इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गईं।