सेंसेक्स की 307 अंक की छलांग, फिर 36,000 अंक के पार  

मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) सकारात्मक वैश्विक रुख और वाहन, धातु और बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स शुक्रवार को 307 अंक उछल गया। यह लगातार पांचवां सत्र  है जब सेंसेक्स में तेजी रही।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी भी बढ़त के साथ बंद हुआ।  बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और एक बार फिर 36,000 अंक के पार चला गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,312.31 अंक के उच्च स्तर तक गया और अंत में 307.14 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,270.07 अंक पर बंद हुआ। पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 1,003.21 अंक बढ़ा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.90 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 10,888.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 10,900.35 अंक से 10,844.85 अंक के दायरे में रहा।       शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 861.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 303.52 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।