महिलाओं की हिम्मत, जज़्बे व दृढ़ता की तस्वीर प्रस्तुत की सृजनहारी अवार्ड कार्यक्रम ने

एस.ए.एस. नगर, 17 दिसम्बर (के.एस. राणा): यहां के जे.एल.पी.एल. ग्राऊंड में महिलाओं के सम्मान के लिए सृजनहारी अवार्ड समारोह किसी लिंग विशेष के आधार पर होने वाले भेदभाव से कहीं ऊपर उठ कर समाज को सही दिशा देने के लिए जहां यादगारी हो निपटा, वहां ही यह समारोह उन सृजनहारियों के नाम रहा, जिन्होंने अपनी हिम्मत, कौशल, जज़्बे व दृढ़ता से ज़िंदगी की तमाम परेशानियों को पार करते हुए सफलता की बुलंदियों को छुआ है। नन्हीं छांव चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किये इस पुरस्कार समारोह में उन 38 महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रयासों को भारी परेशानियों के बावजूद मद्धम नहीं पड़ने दिया, बल्कि हिम्मत भरे जज़्बे से डटकर, समस्याओं को चीरते हुए सफल मुकाम हासिल किया। इस अवसर पर लोकसभा की स्पीकर सुिमत्रा महाजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि लड़कियां दहलीज़ पर रखा वह दीवा हैं, जो घरों को अंदर व बाहर से रौशन करता है। उन्होंने कहा कि लड़कियों ने पहले मायके व बाद में ससुराल में जाकर अपनी भूमिका बाखूबी निभाते हुए समाज में उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने नन्हीं छांव ट्रस्ट द्वारा ‘रुख व कुख’ बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भ्रूण हत्याओं की बलि से बच्चियों को बचाना व पर्यावरण संरक्षण का प्रयास करना बहुत बड़ा कार्य है।  इस अवसर पर उन्होंने निक्की पवन कौर मदान चंडीगढ़, डा. नीलम सोढी लुधियाना, रूपिन्द्र कौर संधू अमृतसर, मनजीत कौर एस.पी. पंजाब पुलिस, दिव्या रावत उत्तराखंड व प्रज्ञा प्रशन्न का विशेष सम्मान भी किया। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल वी.ंपी. सिंह बदनौर ने कहा कि परिवार व देश की तरक्की के लिए महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए गत वर्षों में इस मुहिम के अधीन किये प्रयासों संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ‘अजीत समाचार’ की वरिष्ठ कार्यकारी मैडम गुरजोत कौर ने अपने सम्बोधन में कहा कि यदि समाज महिलाओं को एक मौका दे तो सममुच आधुनिक समाज की सृजना हो सकती है। उन्होंने इस कार्यक्रम से जुड़ने संबंधी कहा कि जहां वह स्वयं को सौभाग्यशाली समझते हैं, वहां समाज की सभी महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने संबंधी जानकारी मिलती है जोकि अन्यों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। इस अवसर पर अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा, पूर्व मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा, बालीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, बी.ए.जी. नैटवर्क की प्रमुख व एडीटर-इन-चीफ न्यूज़ 24 अनुराधा प्रसाद, गुरविन्द्र कौर, बीबी जगीर कौर, विधायक नरिन्द्र कुमार शर्मा, महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन एडवोकेट परमजीत कौर लांडरां आदि उपस्थित थे। इस समारोह में हर्षदीप कौर, मिस पूजा, हशमत-सुल्ताना, मीत कौर, मुंबई रौकरज़र् सहित कई अन्य कलाकारों ने अपनी कला की पेशकारी से समां बांधे रखा।