जल्द टाइटलर व कमलनाथ की भी आएगी बारी : हरसिमरत

चंडीगढ़, 17 दिसम्बर (एजेंसी, विक्रमजीत सिंह मान) : केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी ठहराए जाने की सराहना करते हुए कहा कि फैसले ने भरोसा दिया है कि कानून ‘नरसंहार’ में कथित तौर पर संलिप्त दूसरे कांग्रेसी नेताओं को जल्द पकड़ेगा। हरसिमरत ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘मैं उच्च न्यायालय की आभारी हूं जिसने ऐतिहासिक फैसला दिया है और हमें भरोसा दिया है कि आज सज्जन कुमार पर फैसला हुआ, कल जगदीश टाइटलर और उसके बाद कमलनाथ की बारी आएगी। आखिरकार यह गांधी परिवार ही है जिसकी जवाबदेही होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक फैसला है क्योंकि न्याय चक्र जो पहले रुक गया था अब फिर से घूमने लगा है।’’ केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह को जवाब देना होगा कि दंगे में कथित तौर पर संलिप्त कमलनाथ को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री क्यों बनाया गया? मंत्री ने दिल्ली और कुछ अन्य इलाके में दंगे के सभी मामलों की फिर से जांच कराने के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित करने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार का शुक्रिया अदा किया। चुनाव कमिशन को कांग्रेस पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग : इस मौके मौजूद सीनियर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि अदालत में सज्जन के बचाव पक्ष वकील द्वारा सीनियर कांग्रेस कपिल सिब्बल का बेटा अमित सिब्बल केस लड़ा था और ऐसे सिर्फ गांधी परिवार द्वारा इस केस में की दखलअंदाज़ी करके ही हो सकता है। अकाली नेताओं ने कहा कि उनकी निजी राय है कि अदालतों ने कांग्रेस पार्टी को आरोपियों की पुष्टपनाही करने का दोषी माना है, इसके लिए चुनाव कमिशन को तुरंत इस पार्टी की मान्यता रद्द कर देनी चाहिए।